केदारनाथ में स्थापित ब्रह्मवाटिका में ब्रह्मकमल खिलना शुरू हो गया है, जबकि कई पौधों पर इस सप्ताह में और भी ब्रह्मकमल खिल जाएंगे। बता दें कि वर्ष 2017 में पुलिस ने केदारपुरी में ब्रह्मकमल उगाने की पहल की थी।
केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की ओर से मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ ध्यान गुफा के समीप ब्रह्मकमल के उत्पादन के लिए दो प्लाट और भैरवनाथ मंदिर के समीप एक प्लाट तैयार किया गया। इन प्लाटों में ब्रह्मकमल की 200-200 पौध रोपी गईं थीं। दो दिन पूर्व ध्यान गुफा के समीप वाली वाटिका में एक ब्रह्मकमल का पुष्प खिला है।
वहीं केदारपुरी में स्वामी ललित राम दास जी महाराज के श्रीराम संत आश्रम की वाटिका में भी ब्रह्मकमल खिला है। डीएफओ केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर/चमोली के अमित कंवर ने बताया कि तीनों प्लाट में ब्रह्मकमल की ज्यादातर पौध सुरक्षित व स्वस्थ हैं।