भैसियाछाना के दूरस्थ क्षेत्र को जोड़ने वाली सल्ला भाटकोट-सुकना सल्यूडी मोटर मार्ग के दूसरे चरण के कार्य का शुभारंभ हो गया है। विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान इसका भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। पांच किमी इस लंबे मोटर मार्ग में दूसरे चरण के कार्य को 136 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। चौहान ने कहा कि भैसियाछाना को आदर्श विकासखंड बनाना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी। इस मौके पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।