टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने सिज़लिंग लुक के लिए सुर्खिया बटोरती रहती है। एक बार फिर उर्फी की तस्वीरें वायरल हो रही है। वायरल लुक में वो शॉर्ट स्कर्ट में नजर आईं। उन्होंने शिमरी आउटफिट कैरी किया। उनकी ड्रेस से शॉर्ट दुप्ट्टा भी अटैच था, जिसे उन्होंने सिर पर कैरी किया हुआ था। खास बात है यह कि उनकी ये ड्रेस बैकलैस थी। और ये बैकलैस स्टाइल उर्फी को बेहद सूट कर रहा था।