देहरादून में उत्तराखंड बेरोजगार प्रशिक्षित एएनएम ने अपनी मांगों को लेकर एक रैली निकालते हुए सचिवालय कूच किया। भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को रोका। जिससे नाराज एएनएम सड़क में धरने पर बैठ गई और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगीं। एएनएम का कहना है कि उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। विभाग में कई पद खाली चल रहे हैं। मगर अधिकारियों की लापरवाही की वजह से भर्ती नहीं हो पा रही है। मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट ने आंदोलनरत महिलाओं को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी एएनएम अपनी मांगों को लेकर वहीं डटी रहीं। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को हिरासत में लिया और पुलिस लाइन ले गई।