Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Apr 2023 5:36 pm IST


राधिका हत्याकांड का खुलासा: शक में पति ने की थी बेरहमी से हत्या, पुलिस ने यूपी के बदायूं से दबोचा


अवैध संबंधों के शक के चलते पत्नी की हत्या के आरोपी पति को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 72 घंटे से पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश में लगी हुई थी, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा था. हालांकि आज बुधवार 12 अप्रैल को जैसे ही आरोपी पति के बारे में सूचना लगी, पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी जगतपाल को यूपी के बदायूं से गिरफ्तार किया गया है.दरअसल, जगतपाल अपनी पत्नी राधिका के साथ गाजीवाली श्यामपुर में किराए के मकान में रहता था. बीती 9 अप्रैल को मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि राधिका मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी हुई है, उसका पति घटना के बाद से ही गायब था, जिसे आज पुलिस ने बदायूं से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी जगतपाल ने पत्नी राधिका की हत्या करना कबूल किया है.

वारदात का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था. महिला की पहले गला घोंट कर हत्या की गई और फिर पूरी निर्दयता के साथ उसके दोनों गालों पर धारदार हथियार से वार किए गए थे.पुलिस के मुताबिक जब उन्होंने आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि महिला का पति जगत घटना के बाद से गायब था. आरोपी के पास न तो कोई मोबाइल था और न ही पुलिस को उसकी कोई आईडी मिली थी. इसीलिए पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस की एक टीम को आरोपी के मूल जिले बदायूं भेजा गया था. तभी पुलिस ने आरोपी को रोडवेज बस अड्डा बदायूं पर दबोच लिया.