Read in App


• Mon, 7 Jun 2021 2:36 pm IST


त्रिवेंद्र जी की भी प्राथमिकता शराब थी और तीरथ जी की प्राथमिकता शराब है : धस्माना



उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कोरोना कर्फ्यू में दी गयी ढील में राज्य सरकार की प्राथमिकता पर तंज कसते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने भी पिछले साल कोविड लाकडाउन में सबसे पहले शराब की दुकानें खोली थी और अब उनके उत्तराधिकारी तीरथ सिंह रावत ने राशन की दुकान पर शराब की दुकान को प्राथमिकता देते हुए तीन दिन शराब की दुकान और दो दिन राशन की दुकान का फैसला करके भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे के नारे का असली मतलब जनता को समझा दिया है।