चम्पावत: चम्पावत जिले के बनबसा और टनकपुर से लगी इंडो-नेपाल सीमा आज शाम शुक्रवार से सील हो जाएगी। बकायदा डीएम ने सीमा सील करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। मतदान संपन्न होने के बाद दोनों देशों के नागरिकों की आवाजाही के लिए सीमा खोली जाएगी। डीएम विनीत तोमर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 14 फरवरी को संपन्न होने वाले विधान सभा निर्वाचन के सफल एवं कानून और शांति व्यवस्था को देखते हुए सीमा से आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। बताया कि मतदान से पूर्व तथा मतदान की समाप्ति तक चम्पावत से लगने वाली भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को 72 घंटे के लिए सील करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 11 फरवरी को सायं 6 बजे भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा। सीमा सील होने के बाद तीन दिनों तक दोनों देशों के नागरिकों और व्यापारियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।