बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की कॉन्फिडेंस से भरपूर स्माइल और ऑस्कर की शानदार स्पीच सुनने के बाद क्या कोई इस बात को मानेगा कि वे सिर्फ 12वीं तक पढ़ी हैं। शानदार एक्टिंग के दम पर लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली दीपिका पढ़ाई के मामले में काफी पीछे हैं। एक वीडियो में खुद एक्ट्रेस ने पढ़ाई पूरी न कर पाने पर अफसोस जताया था और इसकी वजह भी बताई थी।
एक्ट्रेस के मुताबिक उन्हें मॉडलिंग के ऑफर तब से ही मिलने लगे थे जब उनकी स्कूलिंग भी पूरी नहीं हो सकी थी, वो बेंगलुरु में रहती थीं, लेकिन मॉडलिंग के लिए उन्हें मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में जाना पड़ता था। यही वजह है कि उनकी पढाई छूट गई। उनके मुताबिक एक तरफ रैंप पर उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ रही थी तो दूसरी तरफ उनकी पढ़ाई छूट रही थी। खुद दीपिका पादुकोण ने एक बार एक फंक्शन में कहा था कि वह चाहती थीं कि जैसे तैसे कोई कोर्स या डिग्री कर लें लेकिन इसके लिए उन्हें समय ही नहीं मिला।