इन दिनों महिलाएं छोटे नाखून रखने में भी काफी रुचि दिखा रही हैं. इसमें छोटे नाखूनों को साफ रखा जाता है.इस तरह के नाखून रखने के लिए आप यहां दिए गए ये टिप्स भी फॉलो कर सकते हैं.....
नेल्स को साफ करें और शेप दें - अगर आपने नेल्स पर नेल पेंट लगाई हुई है तो सबसे पहले नेल पेंट को हटा दें. नेल पेंट हटाने के लिए आप थिनर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके बाद नेल्स को शेप दें. नाखून बहुत ज्यादा बड़े हैं तो इन्हें काट लें. नाखून को छोटा रखें आप इन्हें गोल शेप भी दे सकते हैं.
गर्म पानी से क्लीन करें - इसके बाद नाखून को थोड़ी देर के लिए पानी में भिगोकर रखें. इससे नाखून के आसपास की गंदगी को हटाने में आसानी होगी. आप क्यूटिकल रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
नाखूनों को स्क्रब - इसके बाद नाखूनों को स्क्रब करें. नाखून स्क्रब करने के लिए आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए आप कॉफी, जैतून का तेल और नींबू के रस का मिलाकर नाखूनों पर लगाएं. थोड़ा सा पानी यूज करें. अब धीरे-धीरे नाखून की मसाज करें. इसके बाद नाखूनों को चारों तरफ से अच्छे से साफ कर लें.
मॉइस्चराइज करें - स्क्रब करने के बाद नाखून अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद नाखूनों के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. इससे नाखूनों को पोषण मिलता है. आप एलोवेरा और विटामिन ई ऑयल को मिलाकर नाखूनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके नाखून बहुत ही सुंदर और शाइनी दिखाई देंगे.
पेस्टल नेल पेंट्स - नाखून के लिए आप लाइट कलर की नेल पेंट्स चुन सकते हैं. आप लैवेंडर, लाइट पिंक या फिर मिंट ग्रीन कलर की नेल पेंट भी चुन सकते हैं. बहुत ज्यादा डार्क कलर चुनने से बचें. इस तरह के लाइट कलर से आपको सिंपल लुक मिलेगा.