देश के सबसे बड़े एलआईसी आईपीओ के प्रति निवेशकों का उत्साह बना हुआ है। इसके लिए बोली लगाने का शनिवार को चौथा दिन था और अब तक इसे 1.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। यहां बता दें कि इश्यू खुलने के दूसरे दिन ही 100 फीसदी सब्सक्राइब्ड हो चुका था। इसके अलावा तीसरे दिन शुक्रवार को रिटेल हिस्सा भी पूरा बुक हो चुका था। एलआईसी का आईपीओ नौ मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। बता दें कि सरकार पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल इस आईपीओ के जरिए अपने स्वामित्व वाली देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। इस आईपीओ के जरिए सरकार की योजना बाजार से 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है। जिस तरह से निवेशकों की प्रतिक्रिया इस आईपीओ को मिल रही है उस हिसाब से ये आईपीओ सफल माना जा सकता है।