शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जवान' की शूटिंग पूरी हो गई है। ये फिल्म २2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी शुरू कर दिया है। वहीं अब सोशल मीडिया पर जवान हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। इसके साथ ही फैंस भी फिल्म को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं। वहीं कुछ फैन्स तस्वीरें शेयर कर ख़ुशी जता रहे हैं।
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को दुनिया भर के थियेटर्स में रिलीज हुई थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म ने दुनियाभर में एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
वहीं अब जल्द ही उनकी फिल्म 'जवान' भी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन एटली कर रहे हैं। शाहरुख खान की अपकमिंग 'जवान' एक पैन इंडियन फिल्म है। फिल्म में शाहरुख खान साथ नयनतारा और विजय सेतुपती मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।