बनबसा निवासी एक महिला ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति सहित चार ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को वार्ड संख्या तीन, झांसी, यूपी निवासी पायल टम्टा ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि पांच साल पूर्व उनका विवाह दीपक कुमार आर्य के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही उसका पति दीपक, सास रेनू देवी, ससुर हरी राम और देवर रविंद्र कुमार दहेज की मांग करते हुए गाली-गलौज और मारपीट करते थे। विरोध करने पर सास ने दवा खिलाकर उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मार दिया। तब से वह अपने मायके फागपुर, बनबसा में ही रह रही है। उसने मामले में पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि ससुरालियों पर बीएनएस की धाराओं और दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।