Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 Aug 2022 2:21 pm IST


अब प्लास्टिक मुक्त बनेगा हरिद्वार


 प्लास्टिक कचरे में पानी की बोतल की संख्या काफी होती है. कुछ प्लास्टिक बोतलें तो रीसायकल कर ली जाती है, लेकिन ज्यादातार बोतलें यूं ही पड़ी रहती है. जो पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाती है. इसके निस्तारण के लिए प्लास्टिक बोतल क्रश मशीन लगाई जा रही है. इसी कड़ी में हरिद्वार में भी पहली मशीन लग गई है. जिसका उद्घाटन डीएम विनय शंकर पांडे ने किया.दरअसल, हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने शिव घाट पर नेशनल शेड्यूल कास्ट फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) मद से मिले प्लास्टिक बोतल क्रश मशीन का उद्घाटन किया. यह मशीन एनएसएफडीसी और स्वावलंबन स्वयंसेवी एनजीओ  नई दिल्ली ने उपलब्ध कराई है. इसका संचालन हरिद्वार नगर निगम करेगा.