सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान आये ड्र्ग केस की चलते चर्चा में आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन, पर्सनल लाइफ को लेकर वह हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया लगातार प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निशाने पर रहीं।
अभिनेता सुशांत सिंह की मौत बाद से लगातार मुश्किलों में घिरी रहीं रिया अब अपनी निजी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की जिंदगी में एक बार फिर से प्यार की एंट्री हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री सीमा सजदेह के भाई बंटी सजदेह को डेट कर रही हैं। बंटी स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बड़ी टेलेंट मैनेजमेंट फर्मों में से एक के मालिक हैं। इससे पहले अफवाह उड़ी थी कि वे सोनाक्षी सिन्हा को डेट कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि बंटी और रिया साथ में हैं और बेहद खुश हैं। दोनों को साथ देखना बेहद अच्छा है। बीते कुछ सालों में रिया ने जो कुछ भी झेला है, ऐसी स्थिति में बंटी उनका सपोर्ट सिस्टम रहे हैं।' सूत्रों की मानें तो जब रिया की लाइफ में चीजें खराब थी तो बंटी लगातार उनके साथ खड़े रहे थे।