बाजपुर। उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा कि तरक्की के लिए समाज के लोगों को नशे से दूर रहना होगा। मर्तोलिया रविवार को गांव बेरिया दौलत स्थित बुक्सा परिषद भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जनजाति समाज के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं। समाज के लोगों को योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। युवाओं से खेलकूद में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने की अपील की। इस दौरान लोगों ने बुक्सा समाज की जमीनों पर कब्जा दिलाने, बैकलाग भर्ती प्रक्रिया, हरिपुरा जलाशय में छह एकड़ भूमि पर स्वामित्व दिलाने सहित विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से रखा।