नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का मानना है कि अगर उनकी टीम को वनडे इंटरनेशनल का पावरहाउस बनना है, तो लगातार सुधार करना होगा। पाकिस्तान ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप किया है। पाकिस्तान ने इस कैलेंडर ईयर में महज एक वनडे इंटरनेशनल मैच में हार का सामना किया है। आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में पाकिस्तान ने अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है। हालांकि कप्तान बाबर ने अभी भी टीम की कुछ बड़ी कमियां गिनाई हैं।पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीनस्वीप करने के बाद आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में भारत को पीछे छोड़ दिया है। बाबर ने इसको लेकर कहा, 'हमें अभी भी कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है। हम अभी भी बीच के ओवरों में एकसाथ विकेट गंवा देते हैं, जिससे टीम बैकफुट पर चली जाती है।'बाबर ने आगे कहा, 'यहां खिलाड़ियों को बेहतर फोकस के साथ खेलना होगा। यह ऐसा एरिया है, जिस पर हमें काम करने की जरूरत है। फील्डिंग हमारी बेहतर हुई है, लेकिन अगर विरोधी टीम कोई अच्छी साझेदारी बनाती है, तो अभी भी हमारी बॉडी लैंग्वेज बिगड़ जाती है। यह एक और ऐसा क्षेत्र है, जहां हमें सुधार की जरूरत है।'