अल्मोड़ा: उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा अल्मोड़ा नगर स्थित स्थानीय होटल हॉल में एक ऋण शिविर कार्यक्रम एवं वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बैंक द्वारा पूरे क्षेत्र में विभिन्न राजकीय योजनाओं एवं अन्य योजनाओं में 201 लाभार्थियों को 5.27 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किये गये तथा लाभार्थियों को चेक एवं ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये. इस कार्यक्रम में बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक द्वारा उत्सव उपहार योजना के बारे में अवगत कराया गया. हरिहर पटनायक ने अन्य बैंकिंग सुविधाओं तथा भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाने हेतु लोगों को प्रेरित भी किया. उनके द्वारा आरबीआई द्वारा जारी वित्तीय जागरूकता के सम्बन्ध में दिशा-निर्देशों की जानकारी भी दी गई. स्वयं सहायता समूहों से अपील की गई कि वह स्वरोजगार हेतु बैंक से ऋण प्राप्त करें तथा आय अर्जित करें.