टनकपुर (चंपावत)। मां शारदा खनन यूनियन अध्यक्ष के आह्वान पर सोमवार को खनन के लिए वाहन नदी में नहीं उतारे गए। यूनियन का कहना है कि डिमांड कम होने और समस्याओं के निदान होने तक अनिश्चितकालीन बंद का निर्णय लिया गया है। इधर सुबह डाउन स्ट्रीम आदि के कांटों पर सन्नाटा पसरा रहा। कई श्रमिक परिवार के साथ घरों को लौटते नजर आए। इस बीच कांटे तो खुले रहे लेकिन तौल के लिए कोई वाहन नहीं आया।यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर ने बताया कि बीते रविवार को शारदा खनन से जुड़े वाहन स्वामियों और खनन कारोबारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तीन सूत्री ज्ञापन साैंपा था। इसमें कहा था कि खनन खुले दो माह हो गए हैं लेकिन उप खनिज की रॉयल्टी की दर अधिक होने से क्रशर स्वामियों का माल नहीं बिक रहा है। वन विकास निगम से शारदा खनन निजी ठेकेदारों के हाथों में देने की भी मांग उठाई थी। इधर इस संबंध में वन विकास निगम के डीएलएम महावीर सिंह तोमर से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका पक्ष नहीं मिल पाया।