चंपावत-पिथौरागढ़ से जुड़े राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एनएच खंड की ओर से बनाई जा रही नालियों का निर्माण कार्य अधूरा है। इस कारण नालियों के किनारे मलबा जमा होने से बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। आक्रोशित लोगों ने एनएच खंड के खिलाफ प्रदर्शन कर उसकी कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई।