Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 30 Oct 2022 6:00 pm IST

नेशनल

गुजरात और महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच गडकरी की चिट्ठी ने बढ़ाया पारा...


गुजरात और महाराष्ट्र टाटा के निवेश को लेकर इस वक्त आमने-सामने हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की टाटा ग्रुप को लिखी एक चिट्ठी सामने आई है। 

दरअसल, इस चिट्ठी में गडकरी ने बुनियादी ढांचे, भूमि की उपलब्धता और कनेक्टिविटी आदि को लेकर टाटा ग्रुप से मांग की है कि, नागपुर में निवेश करें। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ये चिट्ठी सात अक्तूबर को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को लिखी थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि स्टील, ऑटो, उपभोक्ता उत्पाद, आईटी सेवाओं और विमानन जैसे कारोबारों में काम करने वाली कंपनियां नागपुर में निवेश करें क्योंकि, यहां जमीन की कोई कमी नहीं है।

बताते चलें कि, चिप निर्माण को लेकर फॉक्सकॉन-वेदांता के बीच 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करार हुआ है। वहीं, 22 हजार करोड़ रुपये की विमान निर्माण परियोजना के लिए टाटा समूह ने एयरबस के साथ करार किया है।