जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की यंग एंड फेमस एक्ट्रेस हैं. जाह्नवी ने बहन खुशी कपूर के जन्मदिन पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. आज, 5 नवंबर खुशी कपूर अपना 21वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में जाह्नवी ने बहन खुशी और पिता बोनी कपूर संग फैमिली फोटो को शेयर किया है. फोटो में जाह्नवी कपूर को ग्रीन कलर की साड़ी पहने देखा जा सकता है. उनके पिता बोनी कपूर ने पीच कलर का कुर्ता पहना है. बहन खुशी कपूर पिंक कलर के लहंगे में हैं. सभी तस्वीर में बेहद खुश नजर आ रहे हैं. खुशी कपूर के जन्मदिन से एक दिन पहले 4 नवंबर को कपूर परिवार ने दिवाली का जश्न मनाया था. अनिल कपूर के घर दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया था. इस परिवार में परिवार के सभी सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. पार्टी में अर्जुन कपूर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को लेकर पहुंचे थे. इसके अलावा जाह्नवी कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर और शनाया कपूर भी इस पार्टी का हिस्सा बनी थीं.