Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Apr 2023 2:11 pm IST


हरिद्वार पुलिस की बड़ी कामयाब, लक्सर चौहरे हत्याकांड में शामिल आरोपी गिरफ्तार


वही हरिद्वार पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी, पुलिस ने लक्सर में चौहरे हत्याकांड में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बत दे, कि आरोपी याद हुसैन बीते 2 साल से फरार चल रहा था. उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा था. याद हुसैन को एसटीएफ की टीम ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से दबोचा है. इस चौहरे हत्याकांड में यह 7वीं गिरफ्तारी है. उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी याद हुसैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर 6 मई 2021 को खेड़ी खुर्द में 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसमें आरोपियों ने जहीर हसन, मोहमद कैफ, सहजन आलम, हुसैन अहमद निवासी खेड़ी खुर्द की बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिस संबंध में कोतवाली लक्सर में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत दर्ज किया गया था. जिसमें आरोपी याद हुसैन घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था. जो पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग जगहों पर रह रहा था.