बागेश्वर: नगर पालिका अंतर्गत मंडलसेरा उत्तरी वार्ड में कई बार मांग करने के बाद भी सीसी मार्ग नहीं बन पाया। जिससे गुस्साए लोग नगर पालिका में पहुंचे और पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। भनार से बाइपास रोड तक सीसी मार्ग के संबंध में निवेदन किया जा चुका है, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सीसी मार्ग न होने के कारण बरसात के दिनों में ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो जाती है। वक्ताओं ने पालिका पर उपेक्षा का आरोप लगाया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।