Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Apr 2023 7:17 pm IST


अंकिता भंडारी के परिजनों से मिलने पहुंचे डीएम आशीष चौहान


श्रीनगर: पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान आज अंकिता भंडारी के परिजनों से मिलने उनके गांव डोभ श्रीकोट पहुंचे. जहां उन्होंने अंकिता के परिजनों के साथ एक घंटे तक बातचीत की. मुलाकात के दौरान डीएम ने अंकिता के परिजनों की समस्याओं को सुना और उसका शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया.पौड़ी डीएम ने अंकिता भंडारी मर्डर केस में पीड़ित परिजनों को प्रशासन से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस दौरान अंकिता के पिता ने डोभ स्थित नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर रखने की मांग की. उन्होंने कहा इस कॉलेज का नाम अंकिता के नाम पर किए जाने को लेकर सीएम धामी ने पूर्व घोषणा में की थी.डीएम से मुलाकात में अंकिता के पिता वीरेंद्र बिष्ठ और अन्य ग्रामीणों ने कहा गांव को जाने वाली सड़क बेहद खस्ता है. अगर इस रोड का डामरीकरण होगा तो, ग्रामीणों को सहूलियत होगी. साथ ही बताया कि गांव के लिए पेयजल की भी समस्या रहती है. ऐसे हालात में पेयजल संकट से भी ग्रामीणों को दो चार होना पड़ता है. ऐसे में अगर प्रशासन इन समस्याओं को दूर कर सके तो, ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सकेगा.