Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 11 Aug 2022 6:30 pm IST


हरिद्वार जेल में दो साल बाद मनाया गया रक्षा बंधन, कैदी भाईयों को बहनों ने बांधी राखी


हरिद्वार: जिला कारागार में आज दो साल बाद रक्षा बंधन मनाया गया. दो साल से कोरोना के कारण जेल में रक्षा बंधन पर प्रतिबंध लगाया गया था. इस साल जिला कारागार में बड़े की उत्साह से रक्षा बंधन मनाया गया. बड़ी संख्या में बहने अपने कैदी भाईयों को राखी बांधने हरिद्वार जिला कारागार पहुंची थी. इस दौरान कई बहनें भावुक भी नजरआई. वहीं, बहनों को देख जेल में बंद भाईयों का खुशी का ठिकाना नहीं था.उन्होंने बताया इस बार जिला कारागार में बंद कैदी अपनी बहनों को शगुन के तौर पर तिरंगा भेंट कर रहे हैं. जिसके माध्यम वह अपने देश के प्रति अपने देशभक्ति प्रदर्शित कर रहे हैं.बता दें जिला कारागार में लगभग 1250 से अधिक पुरुष और 60 के करीब महिलाएं कैदी बंद हैं. इतनी बड़ी संख्या को रक्षा बंधन का आयोजन किसी चुनौती से कम नहीं था है. जिला कारागार प्रबंधन ने बखूबी इस जिम्मेदारी को निभाया. रक्षा बंधन को लेकर जेल में विशेष तैयारियां की गई थी. रक्षा बंधन मनाने के लिए जेल में कोई खास समय तय नहीं किया गया है. दिन से लेकर देर शाम तक बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं.