Read in App


• Wed, 10 Mar 2021 6:45 pm IST


कोल्हूखेत के निकट कार दुर्घटनाग्रस्त 5 लोग घायल


मसूरी । मसूरी देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत के निकट एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए । मसूरी देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत  के निकट सेन्टरो  कार संख्या यूके 07 ए डब्ल्यू 9708 में 5 लोग सवार थे जो मसूरी से देहरादून की ओर जा रहे थे कोल्हूखेत के निकट अचानक कार के ब्रेक फेल होने से कार लगभग 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं ।  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और 108 की सहायता से घायलों को देहरादून भेजा जहां उनका उपचार किया जा रहा है । प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र असवाल ने बताया कि बुधवार को सांय करीब 4:00 बजे गौरव गुप्ता पुत्र प्रवीण गुप्ता 37 वर्ष, तेजपाल सिंह रावत पुत्र गब्बर सिंह रावत 37 वर्ष, सुनील जोशी , महेंद्र राणा पुत्र तुलसी राणा 25 वर्ष एवं संजीव पुत्र राजन लाल 32 वर्ष निवासी मसूरी देहरादून की ओर जा रहे थे कोल्हू खेत के निकट कार के ब्रेक फेल होने से कार खाई में गिर गई जिसमें सभी को चोटे आई हैं और उन्हें  108 की मदद से दून अस्पताल  भेज दिया गया ।