बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने रविवार को नताशा दलाल के साथ मुंबई के अलीबाग में सात फेरे लिए।
दोनों की वेडिंग सेरेमनी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
रविवार को शादी के बाद वरुण और नताशा पैपराजी के सामने आए, इस दौरान नताशा की एंगेजमेंट डायमंड रिंग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
दरअसल, शादी के बाद वरुण और नताशा वेडिंग वेन्यू द मैंशन हाउस के बाहर फोटोग्राफर्स के सामने पोज देने देने लगे। इस दौरान कई फोटोग्राफर्स जोर-जोर से से चिल्लाने लगे। कई ने उन्हें चिल्लाते हुए शादी की बधाई भी दी।