Read in App


• Fri, 5 Feb 2021 6:09 pm IST


दो करोड़ 39 लाख रुपए निकाले पर नहीं बनाई इमारत, यूपी निर्माण निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज


हरिद्वार। ज्वालापुर  शासन से  पैसा निर्गत  करा लेने के बावजूद  उत्तराखंड  संस्कृत अकादमी के परिसर में आवासीय भवन का निर्माण पूरा नहीं करने  के कारण निर्माण एजेंसी यूपी राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों के खिलाफ अकादमी की ओर से कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। संस्कृत अकादमी के लेखाकार राधेश्याम ने की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि शासन द्वारा उत्तराखंड संस्कृत अकादमी परिसर रानीपुर झाल में आवासीय इमारत का निर्माण किया जाना था। इसके लिए शासन की शर्तों के अनुसार उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को करीब दो करोड़ 39 लाख रुपए में ठेका दिया गया था। इसका अनुबंध सरकार द्वारा निर्धारित शर्तों के आधार पर ही यूपी निर्माण निगम के साथ किया गया था। लेकिन यूपी निर्माण निगम अपने खातों में पैसा लेने के बावजूद निर्माण नहीं कर पाया और कार्य को अधूरा ही छोड़ दिया। इस मामले में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के प्रशासकों ने उत्तराखंड सरकार को अवगत कराया और हाल ही में सरकार ने इस लापरवाही पर उत्तराखंड संस्कृत अकादमी को यूपी निर्माण निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अनुमति दी थी। ज्वालापुर के कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है फिलहाल यूपी निर्माण निगम के संबंधित अफसरों को इसमें आरोपी बनाया गया है। जाँच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी