पिथौरागढ़-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग में स्थित जौनाली गाड़ पर बने स्पान पुल का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। बीआरआ के हीरक परियोजना चीफ इंजीनियर एमएनवी प्रसाद ने यह जानकारी दी है। बताया कि जौनाली गाड पर 70 मीटर लंबा स्पान पुल बनाया गया है। कहा जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। स्पान पुल बनने से स्थानीय लोगों के साथ ही सेना को भी इसका लाभ मिलेगा। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कमांडर कर्नल एनके शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।