Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 9 Apr 2023 4:00 pm IST


प्रदेश में गहराने लगा पेयजल संकट


गर्मियां शुरू होते ही उत्तराखंड में पानी का संकट गहराने लगा है. हल्द्वानी के दमुआढुंगा चंबल क्षेत्र में बीते कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है, जिस कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश दमुआढुंगा चंबल क्षेत्र में पहुंचे तो लोगों ने उनके सामने आपना आक्रोश व्यक्त किया.स्थानीय लोगों ने विधायक सुमित हृदयेश को बताया कि उनके क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है, जिससे उनको काफी परेशानी हो रही है. इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने मौके पर अधिकारियों को फोन कर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि पूर्व में हल्द्वानी और कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में 6 इंच की पाइप लाइन डालने पर सहमति बनी थी, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उनके क्षेत्र में पड़ने वाली लाइन को चार इंची की बिछा दी गई, जबकि कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 44 में 6 इंच की पाइप बिछा दी गई.