Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Jul 2021 3:19 pm IST


नाले से बरामद हुआ दो दिन से लापता युवक का शव


काशीपुर। दो दिन से लापता एक पेंटर का शव ग्राम मानपुर में ढेला नदी के पास एक नाले से बरामद हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए जांच की मांग की है। 28 जुलाई की रात पुलिस ने एक सूचना के आधार पर ग्राम मानपुर में ढेला नदी से कुछ दूरी पर स्थित एक नाले से 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया था। एसआई राजेंद्र प्रसाद ने शव कब्जे में लेकर मोरचरी में रखवा दिया। उसकी पहचान कुंडा थाने के ग्राम सरवरखेड़ा निवासी मुनाजिर के पुत्र मोनू के रूप में हुई। मुनाजिर ने बताया कि मोनू आठ भाइयों में सातवें नंबर का था।