देहरादून। बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट में बैठाकर शराब पिलाने के आरोप में रायपुर थाना पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि मंगलवार रात लाडपुर और छह नंबर पुलिया इलाके में ढाबों की चेकिंग की गई। इस दौरान राणा फैमिली रेस्टोंरेंट लाडपुर और छह नंबर पुलिया स्थित ढाबे में लोग शराब पीते मिले।
इसे लेकर राणा फैमिली रेस्टोरेंट संचालक जितेंद्र राणा पुत्र भरत सिंह राणा निवासी लाडपुर और ढाबा संचालक जोगिंदर सिंह पुत्रा मौला सिंह निवासी आदर्श कॉलोनी, छह नंबर पुलिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।