पॉपुलर शो ट्रिपलिंग का तीसरा सीजन एक बार फिर से दमदार वापसी के लिए तैयार है। तीन साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से भाई-बहन की तिकड़ी धमाल मचाने को तैयार है।
ट्रिपलिंग के ट्रेलर में तीन भाई-बहन अपने परिवार को टूटने से बचाने की हर कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं ट्रिपलिंग के तीसरे सीजन में सुमित व्यास, मानवी गगरू और अमोल पाराशर फिर से साथ नजर आने वाले हैं। ये तीनों फिर से भाई-बहन चंदन, चंचल और चितवन की भूमिका निभाते दिखेंगे।
ट्रिपलिंग 3 में कहानी में रिश्तों की सुलझाने के ताने-बाने के बीच कहानी कभी गुदगुदाएगी तो कभी भावनाओं से भर देगी, यानी इस बार भी ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलने वाला है। ट्रिपलिंग सीजन 3 को नीरज उधवानी निर्देशित और टीवीएफ फेम अरुणाभ प्रोड्यूस किया है।
अभिनेता सुमित व्यास इस बार भी मुख्य भूमिका में हैं, लेकिन इसी के साथ पटकथा और संवाद भी उन्होंने ही लिखे हैं। ट्रिपलिंग सीजन 3 को आप 21 अक्टूबर 2022 से जी5 (Zee5) पर देख सकते हैं।