सल्ट के पूर्व विधायक दिवंगत सुरेंद्र सिंह जीना व उनकी धर्मपत्नी धर्मा जीना की पहली जयंती पर सुरेंद्र धर्मा चैरिटेबिल ट्रस्ट का तीन दिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान फलदार पौधों का रोपण किया गया। ट्रस्ट ने सरस्वती शिशु मंदिर सराईखेत, राइंका देवायल, राजकीय महाविद्यालय स्याल्दे, राइंका मानिला के परिसर में अखरोट, नीबू, अमरुद, आंवला, आदि फलदार पौधों का रोपण किया। इस मौके पर स्व. सुरेंद्र जीना के विधायक रहते किये गये विकास कार्यों को याद किया गया।