Read in App


• Mon, 27 May 2024 10:44 am IST


जंगल में मिला गुलदार का शव, वन विभाग में हड़कंप


हल्द्वानी के तराई पूर्वी वन प्रभाग के सुरई रेंज अंतर्गत आने वाले सरपुणा कंपार्टमेंट 14 बीसलपुर कैनाल में एक पेड़ की शाखा में एक गुलदार का शव मिला है.सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लिया. इसके बाद गुलदार के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार किया गया. फिलहाल वन विभाग की टीम गुलदार की मौत के कारणों में जुटी हुई है.

वन विभाग के एसडीओ सचिता वर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुरई रेंज के अंतर्गत सरपुड़ा कंपार्टमेंट नंबर 14 में बीसलपुर ब्रांच की कैनाल नहर में एक गुलदार का शव पेड़ की शाखा में लटका हुआ है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लेकर एनजीओ और डॉक्टर के पैनल की उपस्थिति में गुलदार का पोस्टमार्टम कराया. उन्होंने कहा कि गुलदार नर है. उसके किसी भी अंग में चोट नहीं है.