Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 May 2023 4:12 pm IST


राजाजी नेशनल पार्क हरिद्वार भेजी गई मादा बाघिन


रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ क्षेत्र के कोर जोन से एक मादा बाघिन को राजाजी नेशनल पार्क हरिद्वार भेजा गया है. मादा बाघिन की उम्र 10 साल है. राजाजी नेशनल पार्क में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए पहले 5 बाघ भेजने का अनुरोध किया गया था. जिसके बाद पहले पार्क प्रशासन द्वारा दो मादा बाघिन को यहां से भेजा जा चुका है. वहीं, राजाजी नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटकों को यह बाघिन अपनी और आकर्षित करेगी.कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि कालागढ़ क्षेत्र के कोर जोन में विभागीय पशु चिकित्सकों की टीम ने एक मादा बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया था. जिसके बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत बाघिन को राजाजी नेशनल पार्क भेजने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि पहले पार्क प्रशासन ने दो मादा बाघिन को यहां से भेजा था. वहीं आज तीसरी मादा बाघिन को भेजने की कार्रवाई की गई है.