हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने एक महिला और उसकी बेटी को स्मैक की खरीद-फरोख्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया है । थाना कनखल के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मायाविहार तिराहे के पास चैकिंग के दौरान जगजीतपुर निवासी मां बेटी को स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। स्मैक तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त कर लिया गया।
आरोपी महिलाओं के कब्जे से 50 ग्राम स्मैक, डिजिटल तराजू व 20 हजार रूपए की नकदी बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। महिलाएं मूल रूप से उ.प्र.के गोण्डा जनपद की रहने वाली हैं तथा वर्तमान में जगजीतपुर स्थित जगजीतपुर की बसन्त विहार कालोनी में किराए के मकान में रहती हैं। पुलिस टीम में एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत, जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई सत्येन्द्र नेगी तथा सिपाही जयपाल सिंह, हरेंद्र सिंह व महिला कांस्टेबल पूजा शर्मा शामिल रहे।