Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Mar 2023 6:26 pm IST


होली से पहले हरिद्वार में 2700 किलो लहन की नष्ट, शराब तस्करों की धड़पकड़ जारी


हरिद्वार: होली का पर्व अब नजदीक है. इसको लेकर हरिद्वार जिला आबकारी विभाग और हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर है. अमूमन होली पर यह देखा जाता है कि शराब के शौकीनों की तादाद बढ़ जाती है. कुछ लोग शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं, जिसको नियंत्रित करने को लेकर हरिद्वार पुलिस ने खासी तैयारी कर ली है. पुलिस ने शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ड्यूटी लगा दी हैं. आबकारी विभाग ने भी विशेष टीमें गठित कर अवैध शराब के खिलाफ सर्च अभियान छेड़ दिया है.आगामी 8 मार्च को होली का पर्व है. यूं तो यह त्यौहार रंगों और भाई चारे का त्यौहार है. लेकिन कुछ नशे के शौकीन लोग इस दिन शराब पीकर भी त्यौहार मनाते हैं. लोग जहरीली या अवैध रूप से बनी या लाई गई शराब ना पियें इसके लिए आबकारी विभाग लगातार प्रयासरत है. जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्र का कहना है कि चूंकि होली को देखते हुए शराब की खपत बढ़ जाती है. ऐसे में अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्करों की धड़पकड़ को जिला आबकारी विभाग हरिद्वार ने अलग अलग क्षेत्रों की टीमों की संयुक्त टीम बनाई है जो लगातार छापेमारी कर रही है. इसके अच्छे परिणाम भी हमें मिल रहे हैं. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वो सरकार द्वारा तय शराब की दुकानों से ही शराब खरीदें. अवैध रूप से ली या बनाई गई शराब जहरीले हो सकती है, जिससे आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.आबकारी विभाग की स्पेशल टीम द्वारा 1 दिन में बड़ी कार्रवाई की गई. भूकंपपुर से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई. वहीं लक्सर में 500 किलो लहन नष्ट की गई. दिनारपुर के जंगल में 1000 किलो लहन आबकारी टीम द्वारा नष्ट की गई. वहीं हरिद्वार के सहदेवपुर नाले पर 5 ड्रमों में लगभग 1200 किलो लहन को नष्ट किया गया.