चंपावतः हर साल रक्षाबंधन पर देवीधुरा स्थित मां वाराही देवी मंदिर परिसर में बग्वाल मेले का आयोजन होता है. इस बार भी आषाढ़ी कौतिक के मौके पर 50 हजार से ज्यादा लोग बग्वाल मेले का गवाह बने. चारों खामों (बिरादरी) के रणबांकुरों ने 7 मिनट तक फूल, फल और पत्थरों से युद्ध किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मां वाराही धाम पहुंचे और पूजा अर्चना की. इसके अलावा खुद सीएम धामी देवीधुरा बग्वाल मेले के साक्षी बने.