Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Feb 2022 9:00 am IST


रेलवे के इस पैकेज के तहत कई शानदार जगह घूमने का मौका


 IRCTC Rann Utsav Package: रण उत्सव गुजरात के संगीत, नृत्य और संस्कृति का कार्निवल है। यह त्यौहार हर साल नवंबर में गुजरात के कच्छ में शुरू होता है और होली तक इसका असर दिखता है। रण उत्सव को देखने के लिए दुनिया के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक यात्रा करते हैं। भुज से 85 किमी दूर कच्छ के धोरडो गांव में रण उत्सव मनाया जाता है। कच्छ की खूबसूरत यात्रा करने और इस त्योहार का हिस्सा बनने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने कन्फर्म ट्रेन टिकट के साथ रण उत्सव पैकेज लॉन्च किया है। आईआरसीटीसी जोनल ऑफिस, मुंबई 'रण उत्सव - व्हाइट रैन रिसॉर्ट्स' ('Rann Utsav – White Rann Resorts') ऑफर कर रहा है, जो स्लीपर क्लास, थर्ड एसी और सेकेंड एसी में कन्फर्म ट्रेन टिकट के साथ मुंबई से शुरू होने वाला रेल टूर पैकेज है। 

पैकेज डिटेल्स

पैकेज का नाम: ट्रेन टिकट के साथ रण उत्सव पैकेज - व्हाइट रैन रिसॉर्ट्स

अवधि: 4 रातें और 5 दिन

यात्रा मोड: ट्रेन

तारीख: फरवरी, 23 और 25, 2022

ट्रेन डिटेल: प्रत्येक बुधवार को मुंबई से और वापसी यात्रा: भुज से प्रत्येक शनिवार।

यात्रा कार्यक्रम

पहला दिन: बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से 17.45 बजे (प्रत्येक बुधवार) प्रस्थान। बोरीवली, सूरत और बड़ौदा में एन-रूट बोर्डिंग। रात भर का रेल सफर। (भोजन का खर्च स्वयं)

दूसरा दिन: भुज पहुंचने पर रेलवे स्टेशन से पिकअप और व्हाइट रैन रिसॉर्ट्स पहुंचना। कच्छ रण उत्सव में स्वागत और चेक-इन। कच्छ उत्सव में इन-हाउस गतिविधियों का आनंद लें।

तीसरा दिन: कच्छ के व्हाइट रण में सूर्योदय की भव्यता देखने के लिए व्हाइट रण में जाना। काला डूंगर (ब्लैक हिल) की यात्रा। हस्तशिल्प गांव गांधी नु गाम का भ्रमण।

चौथा दिन: कच्छ रण उत्सव देखें। भुज के लिए प्रस्थान, रास्ते में भुज के मानार्थ दर्शनीय स्थल।

पांचवा दिन: बांद्रा टर्मिनस पर 11.45 बजे आगमन। यात्रा समाप्त।

पैकेज में क्या है शामिल

रण उत्सव पैकेज के साथ कन्फर्म ट्रेन टिकट।

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार ए/सी आवास।

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थल का भ्रमण।

यात्रा बीमा।

टोल, पार्किंग।