चंपावत जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर एनएच स्वाला डेंजर जोन में यात्रियों के लिए सफर करना बहुत मुश्किल हो गया है। एनएच पर लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। शनिवार देर शाम डेंजर जोन से टनकपुर की ओर एक कार गुजर रही थी। इस दौरान अचानक पहाड़ी से मलबा और बोल्डर नीचे आ गिरा। गनीमत रही कि वाहन चालक ने समय पर वाहन को पीछे कर लिया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। डेंजर जोन से कुछ दूर खड़े टनकपुर जा रहे एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिछले नौ दिनों से एनएच पर आवाजाही पूरी तरह बंद है और पिछले चार दिन से हल्के वाहनों के लिए यातायात आधे दिन के लिए खोला जा रहा है।