Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 29 Jul 2021 8:00 am IST


पत्नी को आग में धक्का देकर मारने के प्रयास का आरोप


हरिद्वार।  एक युवती ने अपने पति के खिलाफ कोटद्वार ले जाकर आग में धक्का देकर जलाने के प्रयास का आरोप लगाया है। दोनो की लव मैरिज हुई थी। आरोप है कि दहेज के लिए आरोपी पति और ससुराल पक्ष ने कई बार युवती के साथ गाली-गलौच और मारपीट की। युवती ने पति पर कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने पति, ससुर, सास समेत ससुराल के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक युवती ने शिकायत देकर बताया कि 28 अगस्त वर्ष 2020 को उसने शिव मंदिर समिति न्यायालय परिसर हरिद्वार में नीशू कुमार पुत्र हेमराज निवासी बिजनौर के साथ उसने लव मैरिज की थी। आरोप है कि विवाह के बाद पति ने युवती को कहा था कि प्रेम विवाह को लेकर उसके परिवार वाले नहीं मानेंगे। परिवार वालों को मनाने के लिए उसे थोड़ा समय चाहिए। पति कोटद्वार में एक कोरियर ऑफिस में काम करता था। आरोप है कि इस बीच कई बार बतौर पत्नी के रूप में युवती कोटद्वार गई। आरोप है कि नवंबर 2020 में अचानक पति ने 5 लाख रुपये की डिमांड करते हुए कहा कि मोबाइल की दुकान खोलने के लिए उसे 5 लाख रुपये की जरूरत है। युवती ने इनकार किया तो आरोपी पति ने उसे पत्नी मानने से ही मना कर दिया। नवंबर में ही पति ने दूसरी लड़की से सगाई कर ली। युवती को इस बात का जब मालूम हुआ तो ससुराल जाकर परिजनों से बातचीत की। आरोप है कि वहां युवती को जातिसूचक शब्द कहे गए। युवती ने पुलिस में शिकायत की, जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। पति कोटद्वार चला गया। दिसंबर में जब युवती वहां पहुंची तो आरोप है कि उसके साथ मारपीट कर आग में पति ने धक्का दे दिया। इस बीच कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध भी आरोपी ने बनाए। आरोप यह भी है कि 9 जून को आरोपी ससुराल वाले युवती के घर पहुंचे और 5 लाख रुपये दहेज में मांगने लगे। मायके पक्ष की ओर से इनकार करने पर उन्होंने मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो युवती ने कोर्ट में शिकायत की। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने पति नीशू कुमार पुत्र हेमराज, ससुर हेमराज पुत्र स्वराज, सास बीना देवी पत्नि हेमराज, ननद निशा पत्नि कुलकीत निवासीगण गांव भदोला, झक्काकी, थाना रायपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है।