उत्तराखंड के राज्य के दूर-दराज के ज्यादातर क्षेत्रों में मार्च से बीएसएनल मोबाइल नेटवर्क की सुविधा शुरू हो जाएगी। केंद्र सरकार से प्रदेश को मिले 740 टावरों को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों का दावा है कि अगले दो माह में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
राज्य में अब भी कई ऐसे स्थान हैं जहां मोबाइल कनेक्शन और इंटरनेट उपलब्ध नहीं है। जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब बीएसएनएल अपने ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए 4जी सेचुरेशन प्रोग्राम के अंतर्गत राज्य के सभी दुरस्त क्षेत्रों में 4जी टावर लगा रहा है।
इस योजना पर जुलाई 2022 में काम शुरू किया गया। तब उत्तराखंड में 710 टावर लगाने की अनुमति केंद्र से मिली थी। वहीं 30 अन्य टावर लगाने की अनुमति हाल में मिली है। ऐसे में राज्य में कुल 740 टावर लगाने पर काम शुरू कर दिया गया है। इनके शुरू होने से दूर दराज के क्षेत्रों को काफी राहत मिलेगी।