Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 May 2023 3:30 pm IST

मनोरंजन

आखिर पूल में किसके साथ मस्ती कर रही हैं सारा अली खान, फोटो देख फैंस करने लगे सवाल


सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी व बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी जगह बना की है। वो फिल्मी दुनिया में सक्रिय रहने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती और अपने  इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो या वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सारा अपनी मां और दोस्तों के साथ कश्मीर वेकेशन मनाने पहुंची थीं, जहां की कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर अपलोड की है।
इन फोटो में से एक्ट्रेस एक अनजान शख्स के साथ स्विमिंग पूल में नजर आईं है जिसे देखकर फैंस की दिमाग में तरह-तरह के सवाल उठने लगे और वे कमेंट बॉक्स में उस शख्स के बारे में एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं। बता दें कि ये शख्स कोई और नहीं सारा अली खान के  खास फ्रैंड और लेखक जेहान हांडा हैं। इस फोटो के साथ  एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-, 'हैलो फुल मून फेज, धूप की किरणों के साथ बर्फ से ढके पहाड़, आग के पास बैठकर आग का आनंद लेते हुए, धुंध, रातें गर्म हैं, धूप में चूमते दिन तैर रहे हैं, इस हफ्ते फोन बंद है इसलिए समय सुनिए सारा क्या कह रही हैं।'