Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Apr 2023 10:30 pm IST


बिना वेरिफिकेशन किरायेदार रखना पड़ा महंगा, मकान मालिक पर लगा 10 हजार का जुर्माना


 बिना वेरिफिकेशन के किरायेदार रखना एक मकान मालिक को महंगा पड़ गया. मामला भिकियासैंण क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने अभियान चलाकर बीस मजदूरों का वेरिफिकेशन किया. इस दौरान एक किरायेदार बिना वेरिफिकेशन के ही कमरे में रहता मिला. जिस पर पुलिस ने तत्काल मकान मालिक पर 10 हजार रुपए का कोर्ट जुर्माना लगाया.
दरअसल, अल्मोड़ा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने जिले में सभी पुलिस अधिकारियों को बाहर से आकर यहां रहने वाले लोगों के वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत भतरौजखान थाने की पुलिस ने गुरुवार को थाना और चौकी क्षेत्र में रह रहे बाहरी लोगों, मजदूरों व किरायेदारों के वेरिफिकेशन के लिए चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस की टीम ने घर-घर जाकर वहां निवास कर रहे लोगों के बारे में जानकारी जुटाई.