Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 Aug 2021 10:34 am IST


बाजपुर में 22 अगस्त तक मनाया जाएगा अखंड भारत संकल्प दिवस


अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर से अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया।  मंडी समिति परिसर स्थित श्री हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद विभाग अध्यक्ष भगवंत सिंह मियान ने कहा कि भारत के विश्व गुरु बनने पर ही पूरे जगत का कल्याण होगा। बाजपुर क्षेत्र में 22 अगस्त तक परिषद की तरफ से अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया जाएगा। संचालन नगर अध्यक्ष विनीत मठपाल ने किया। वहां परिषद के जिला उपाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता, नगर मंत्री कशिश कश्यप, पंकज कोली, रवि कुमार, राहुल कुमार, जितेंद्र पाल, विशाल पाल, विनीत सागर, मिथुन विश्वास आदि थे।