चंपावत-चम्पावत जनपद में तीन दिन तक हुई लगातार बारिश से टनकपुर में शारदा नदी के उफान पर आने से गुरुवार की रात एक मजदूर परिवार के नौ सदस्य बीच नदी में बने टापू में फंस गए। मजदूरों के नदी में फंसे होने की सूचना के बाद पुलिस एवं प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। रात में ही आनन फानन में चलाए गए रेस्क्यू के बाद शुक्रवार की सुबह सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। परिवार उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला था। जो डाउन स्ट्रीम में चल रहे खनन कार्य में मजदूरी का कार्य करता था।