चमोली-विश्व धरोहर फूलों की घाटी तक जाने वाले ट्रेक को खोलने का काम 16 अप्रैल से शुरू होगा। ट्रेक पर अभी भी बर्फ जमी हुई है जबकि पैरा नामक स्थान पर लगभग पांच मीटर का लंबा हिमखंड पसरा हुआ है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ के मजदूर हिमखंड काटकर घाटी तक जाने के लिए रास्ते का निर्माण करेंगे। फूलों की घाटी इस बार भी एक जून को देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए खोली जाएगी। यह घाटी नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के संरक्षण में है। पार्क प्रशासन की ओर से घाटी को जोड़ने वाले पैदल ट्रेक से बर्फ हटाने का काम 16 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। ट्रेक खोलने के लिए छह विभागीय कर्मचारियों के साथ ही 10 मजदूर रवाना होंगे। फूलों की घाटी के ट्रेक पर दो स्थानों पर हिमखंड हैं और तीन स्थानों पर पुल भी क्षतिग्रस्त हैं। घाटी के वन क्षेत्राधिकारी बृज मोहन भारती ने बताया कि घुसाधार, बामणधौड़ और मेरी की कब्र के समीप पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त पड़ी है। यहां पुलों का निर्माण किया जाएगा साथ ही पैरा नामक स्थान पर पसरे हिमखंड को काटकर घाटी तक जाने का रास्ता बनाया जाएगा