इनबेस ने Urban Fit S स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।
Urban Fit S की कीमत और फीचर्स
Urban Fit S स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 4,999 रुपये है। वहीं इस स्मार्टवॉच पर एक साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी दे रही है। इसके अलावा मल्टीपल हेल्थ फंक्शन भी दिया गया है।
इसमें हार्ट रेट, स्लीप मॉनिटर, ब्लडप्रेशर और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर भी दिया जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, DIY वॉच फेस, कैलकुलेटर, फ्लैशलाइट और वेदर फोरकास्ट भी दिया गया है।