Read in App


• Mon, 18 Mar 2024 10:14 am IST


उत्तरकाशी और चमोली में हल्की बारिश की संभावना


देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. हालांकि राज्य के बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा.उत्तराखंड में कुछ पर्वतीय जनपदों को छोड़ दें तो अधिकतर क्षेत्र में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश भर में कहीं भी बारिश और बर्फबारी के आसार नहीं हैं. हालांकि तीन पर्वतीय जनपदों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में मौसम बदला हुआ दिखाई देगा. इन तीनों जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.उत्तराखंड में पिछले कई हफ्तों से लगातार मौसम साफ बना हुआ है. कहीं भी बारिश नहीं देखने को मिली है. सोमवार को भी अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ ही रहेगा. तेज धूप के साथ दिन के समय अधिकतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी. आने वाले दिनों में भी मौसम के इसी तरह साफ रहने की उम्मीद है. जिसके कारण मार्च के तीसरे हफ्ते तक दिन गर्म होने शुरू हो जाएंगे.